• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

35 करोड़ से चकाचक होंगी ठाकुरद्वारा-सुजानपुर, भवारना-झुंगादेवी सड़कें

35 million will be Ckack Thakurdwara-Sujanpur, Bwarna-Jhungadevi roads - Kangra News in Hindi

पालमपुर (कांगड़ा): शहीद वजीर राम सिंह पठानियां की 168वें शहीदी वर्ष पर ग्राम पंचायत मालनू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने शिरकत की। उन्होंने शहीद वजीर राम सिंह पठानियां की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जगजीवन पाल ने कहा कि शहीद वजीर राम सिंह पठानियां ने 23 वर्ष की छोटी सी आयु में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शाहदत प्राप्त कर देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। था और इनकी यह शाहदत किसी सामुदाय के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज की रक्षा के लिए थी। उन्होंने कहा कि शहीदों की इस कुबार्नी के लिए समाज हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भवारना से झुंगादेवी और ठाकुरद्वारा से सुजानपुर सड़क मार्ग की रिपेयर तथा टारिंग इत्यादि के लिए 35 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मालनू गांव की संपर्क सड़क के शेष कार्य की टारिंग का कार्य मार्च माह में कर दिया जायेगा। उन्होंने जोराबर सड़क के कंक्रीट से पक्का करने, शमशान घाट के शेष कार्य के लिए 1 लाख और 31 मार्च 2017 से पहले मालनू गांव में टयूबवेल से पेयजल उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने मालनू और मालग गांवों के लिए अलग.अलग पेयजल टैंक बनाने की भी बात कही। उन्होंने आईपीएच विभाग को गांव की पेयजल स्कीम सुचारू रूप में चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अच्छे और सभ्य समाज के निर्माण के लिए समाज का प्रत्येक वर्ग की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि हम सबको महानपुरूषों के दिखाये रास्तों और शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि नशे और बूरी आदतों से दूर रहे और महान लोगों के जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि सुलह हलके के सभी स्कलों में बच्चों के मोबाईल के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए विभाग को आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सुलह हलके में अवैध नशे और बिना हैलमेट दो.पहिया चलाने वाले लोगों के खिलाफ चलाये अभियान को फिर तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहे। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से सभी पंचायतों में जिम स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने मालनू पंचायत में जिम स्थापित करने के लिए 1 लाख रुपये देने की बात कही। इससे पहले राजपूत सभा मालनू के अध्यक्ष सुरजीत सिंह पठानियां ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और शहीद वजीर राम सिंह पठानियां जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अरूण राणा, राजीव धीमान, नरेंद्र ठाकुर, मेजर सिंह, औंकार कटोच, सुंका राम पठानियां, अर्जुन पठानियां, रिपन सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और राजपूत सभा के पदाधिकारी और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
डिजिटल पेमेंट अपनाओ,ईनाम पाओ: सरकार लाएगी इन्सेन्टिव स्कीम

यह भी पढ़े

Web Title-35 million will be Ckack Thakurdwara-Sujanpur, Bwarna-Jhungadevi roads
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 35 million, ckack, thakurdwara-sujanpur, bwarna-jhungadevi, roads, kangra news, himachal news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news, kangra news in hindi, real time kangra city news, real time news, kangra news khas khabar, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved