• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिनदहाडे कार का शीशा तोड़ 3.45 लाख निकाले

3.45 lakh in broad daylight of the car breaking the glass, pulled - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। दुगरी रोड इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़ उसमें रखे 3.45 लाख रुपये उड़ा लिए। वारदात का पता चलते ही एसीपी आत्म नगर बलविंदर सिंह, थाना मॉडल टाउन तथा दुगरी के एसएचओ समेत घटना स्थल पर पहुंचे। मौके का जायजा लेने के बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुगरी के नितेश विहार निवासी सम्राट गुप्ता ने बताया कि दुगरी रोड स्थित किंग्स विला के पास उसका फैंसी लाइट्स का कारोबार है। गिल रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में उसका अकाउंट है, जहां वो पैसे जमा कराने व निकलवाने के लिए अकसर जाया करता है। मंगलवार दोपहर भी वो बैंक गया। वहां से 3.45 लाख रुपये निकलवा कर उसने अपनी कार की आगे वाली सीट पर रख दिए। वहां से उसे अपनी दुकान से होते हुए एक अन्य काम के लिए जाना था। इसलिए गिल रोड से वो सीधे अपनी दुकान पर चला आया। कार बाहर खड़ी करके वो दुकान में चला गया। कुछ मिनट बाद जब वो वापस लौटा तो कार को देख कर उसके होश उड़ गए। कार का आगे वाला शीशा टूटा हुआ था और उसमें रखा पैसों वाला पैकेट चोरी हो चुका था। सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश एसीपी सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाश बैंक से ही सम्राट का पीछा करते आ रहे थे। जैसे ही वो कार को दुकान के बाहर खड़ी करके गया। उन लोगों ने शीशा तोड़ कर वारदात कर दी। किंग्स विला के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े

Web Title-3.45 lakh in broad daylight of the car breaking the glass, pulled
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 3-45, lakh, broad, daylight, car, breaking, glass, pulled, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ludhiana news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved