लुधियाना। दुगरी रोड इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़ उसमें रखे 3.45 लाख
रुपये उड़ा लिए। वारदात का पता चलते ही एसीपी आत्म नगर बलविंदर सिंह, थाना
मॉडल टाउन तथा दुगरी के एसएचओ समेत घटना स्थल पर पहुंचे। मौके का जायजा
लेने के बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुगरी के नितेश विहार निवासी सम्राट गुप्ता ने बताया कि दुगरी रोड
स्थित किंग्स विला के पास उसका फैंसी लाइट्स का कारोबार है। गिल रोड स्थित
एचडीएफसी बैंक में उसका अकाउंट है, जहां वो पैसे जमा कराने व निकलवाने के
लिए अकसर जाया करता है। मंगलवार दोपहर भी वो बैंक गया। वहां से 3.45 लाख
रुपये निकलवा कर उसने अपनी कार की आगे वाली सीट पर रख दिए। वहां से उसे
अपनी दुकान से होते हुए एक अन्य काम के लिए जाना था। इसलिए गिल रोड से वो
सीधे अपनी दुकान पर चला आया। कार बाहर खड़ी करके वो दुकान में चला गया। कुछ
मिनट बाद जब वो वापस लौटा तो कार को देख कर उसके होश उड़ गए। कार का आगे
वाला शीशा टूटा हुआ था और उसमें रखा पैसों वाला पैकेट चोरी हो चुका था।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
एसीपी सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाश बैंक से ही सम्राट
का पीछा करते आ रहे थे। जैसे ही वो कार को दुकान के बाहर खड़ी करके गया। उन
लोगों ने शीशा तोड़ कर वारदात कर दी। किंग्स विला के बाहर लगे सीसीटीवी
कैमरों में बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर
आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope