• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिजली कर्मियों की लापरवाही से 3 ग्रामीणों की मौत, 6 घायल

3 villagers killed by the negligence of Electricity Workers - Amethi News in Hindi

अमेठी। गुरुवार को जहां एक तरफ राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित कर रहे तो वहीं दूसरी तरफ शुकुलबाज़ार थाने के महोना के पास पूरे बहाबल बहरपुर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया। जहां अधिकारियों की लापरवाही से 3 ग्रामीणों ने हाइटेंशन तार की चपेट में आकर दमतोड़ दिया, जबकि 6 ग्रामीण घायल हुए। इस बीच हादसे की ख़बर सुनते ही राहुल गांधी और जिले के अधिकारी मौके पर पहुँचे।

यूं हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक़ शुकुलबाज़ार थाने के महोना के पास पूरे बहाबल बहरपुर में बिजली विभाग के जेई समीर अहमद की देखरेख में 11 हज़ार लाइन का दुरुस्तिकरण का कार्य चल रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो 11 हज़ार लाइन के तार को दुरुस्त कराकर पोल पर चढ़ाने के लिए जेई ने ग्रामीणों की मदद मांगी।

इस बीच कुछ ग्रामीणों ने विभाग के कर्मियों के साथ तार पकड़ा तो कुछ ने तार में बंधा रस्सा।
तभी एकाएक ग्रमीणो द्वारा पकड़ा गया तार ऊपर जा रहे 33 हज़ार के तार में जा टकराया।
जिसमें सप्लाई जारी थी और उसने फौरन अपना कार्य कर दिखाया।

इन लोगों की हुई मौत , ये हुए घायल

33 हज़ार की लाइन में 11 हज़ार का तार टच होते ही तार को पकड़े आवेश 22, अजीम 25 और रियाज़ 45 चपेट में आ गए।
करंट लगने से तीनो ने मौके पर ही दमतोड़ दिया।
वहीं रस्से के सहारे तार को पकड़े ग्रामीण शफीक, शमसुद्दीन, मसरूर, जुबैर, अम्मार और इरफान बुरी तरह झूलस उठे।
जिन्हें आसपास के लोगों ने आनन फानन में सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया।

घायलों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

उधर राहुल गांधी चुनावी बेला पर आज अमेठी में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। गांधी को जैसे ही हादसे की ख़बर मिली उन्होंने जनसभा को छोड़ा और घायलों से मिलने सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना और मदद का भरोसा दिलाया वहीं अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

एसपी बोले दर्ज हो रहा मुकदमा

बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा बरती गई बड़ी लापरवाही से दरपेश आए मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

एसपी अमेठी अनीस अहमद अंसारी ने बताया की धारा 304 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर लाज की जा रही है।

जांच की जाएगी और जांच में दोषी पाए गए एई, जेई और कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

[# यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-3 villagers killed by the negligence of Electricity Workers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 3 villagers killed by the negligence of electricity workers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved