हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में कोतवाली क्षेत्र के एटा जीटी रोड पर गुरुवार को हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस बेकाबू होकर बाइक सवार पिता व पुत्रियों को और एक साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना से आक्रोशित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अलीगढ़ एटा राजमार्ग को घंटों से जाम रखा और रोडवेज की दो बसों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
हरदोई डिपो की एक रोडवेज बस संख्या उप्र 78 टी.सी/3268 गुरुवार दोपहर अलीगढ़ की ओर से एटा जा रही थी, तभी कोतवाली क्षेत्र के एटा जीटी रोड स्थित गांव भिसी मिर्जापुर में काली मंदिर के पास उक्त बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू बस ने बाइक सवार पिता व पुत्री को लेकर जा रहे बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी।
बेकाबू बस बाइक को काफी दूर तक अपने साथ घसीट ले गई और बाइक बस के नीचे फंस गई। इस घटना के बाद बेकाबू बस ने एक साइकिल सवार को भी रौंद दिया, जिससे बाइक सवार पिता-पुत्री व साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त रोडवेज बस के अलावा एक अन्य बस में भी तोड़फोड़ कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया और एटा जीटी रोड पर जाम लगा दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम केहरी सिंह व नायब तहसीलदार प्रसून कश्यप भी पहुंचे। मृतकों में गांव भिसी मिर्जापुर निवासी 50 वर्षीय सुघड़पाल है जबकि अन्य दो मृतकों पिता व पुत्री की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। ये दोनों मैनपुरी क्षेत्र के बताए जाते हैं।
इस हादसे में घायल 10 साल की बच्ची को सीएचसी भेजा गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
आईएएनएस
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope