मुंबई। सऊदी अरब के जेद्दा गए पश्चिम बंगाल के 27 तीर्थयात्रियों के लापता होने के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने जांच शुरू कर दी है। इन यात्रियों को भेजने वाले टूर ऑपरेटर ने बीते हफ्ते एटीएस से संपर्क कर बताया कि यह ग्रुप जेद्दा स्थित अपने होटल पहुंचा ही नहीं है। [# देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि एजेंट ने खुद एटीएस से संपर्क किया और अधिकारियों से बताया कि तीर्थयात्रियों ने उसके जरिए 45 दिन की अवधि वाला वीजा हासिल किया था। उनके पासपोर्ट भुवनेश्वर से जारी हुए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मुंबई के एजेंट ने हमें बताया कि उसे कोलकाता के एजेंट से फोन आया कि तीर्थयात्री सऊदी अरब पहुंचने के तीन दिन बाद भी अपने होटल नहीं पहुंचे हैं।’ बता दें कि मुंबई के ट्रैवल एजेंट्स दूसरे शहरों स्थित अपने हमपेशा साथियों को वीजा दिलवाने में कमिशन लेकर मदद करते हैं। अधिकारी ने बताया, ‘हमने मुंबई के डोंगरी स्थित एजेंट से कहा कि वह 27 लापता हुए लोगों से जुड़ी शिकायत मुंबई पुलिस के पास दर्ज कराए। उसके बाद से वह नहीं आया।’ वहीं, एक अन्य अफसर ने बताया कि ट्रैवल एजेंट घबरा गया, क्योंकि पूर्व में उसकी एजेंसी के जरिए पश्चिमी एशिया गया एक शख्स भी लापता हो गया था। अफसर ने कहा, इस बार वह सतर्क था और उसने खुद से पुलिस को जानकारी दी। जब हमने पूछा कि क्या उसने कोलकाता के एजेंट से बात की, उसने बताया कि उसने कोशिश की लेकिन कोलकाता वाले एजेंट से बात नहीं हो पाई।’
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope