• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चालान से वसूली गई जुर्माना राशि में से 25 फीसदी सड़क सुरक्षा पर होगी खर्च

25 per cent of the fines collected on the invoice amount will be spent for road safety - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान के समस्त जिलों के यातायात प्रभारी पुलिस अधिकारियों की एक दिवसीय वार्षिक कार्यशाला शुक्रवार को यहां पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई। प्रमुख शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र अग्रवाल ने कार्यशाला के प्रथम उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यातायात को व्यवस्थित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें आये दिन होने वाली यातायात दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये राज्य सरकार ने स्टेट रोड़ सेफ्टी कॉंसिल का गठन किया गया है, जो मंत्री मंडलीय समिति को सड़क सुरक्षा के संबंध में समय-समय पर सुझाव देगी। परिवहन आयुक्त ने बताया कि रोड सेफ्टी पॉलिसी भी बन गई हैं। इसके तहत राज्य सरकार ने तय किया है कि वाहन चालान से जितना भी जुर्माना जमा हुआ है उसकी 25 प्रतिशत राशि सड़क सुरक्षा के लिये खर्च की जायेगी। वहीं समापन सत्र को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने यातायात नियमों की पालना के लिये सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन वर्षों में दुर्घटनाओं में तो कमी आई है, किंतु राज्य सरकार द्वारा शहरों में ही नहीं गांवों में भी हेलमेट लागू कर दिया है, जरूरत है वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर सख्ती बरती जाये। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात बी.एल. सोनी ने बताया कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिये उन वाहनों पर निगरानी रखें, जिनमें लोग हेलमेट नहीं लगाते, छत पर सवारी ढोने वाले वाहनों एवं बिना नम्बर प्लेट के वाहनों पर सख्ती बरतें।उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में 23 हजार 66 सड़क दुर्घटनाएं, 10 हजार 465सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु तथा 24 हजार 105 घायल हुए है, इनमें पिछले वर्षे की तुलना में सभी में कमी आई है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान 2015 में 31 करोड़ जुर्माना राशि वसूल की गई थी जबकि वर्ष 2016 में 39.3 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना राशि वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि सीकर, बूंदी चित्तौड़गढ़, दौसा, श्रीगंगानगर, व करौली में मौतों का आंकडा काफी कम है। कार्यशाला में उपायुक्तहैदर अली ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-25 per cent of the fines collected on the invoice amount will be spent for road safety
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shailendra agrawal, principal secretary and transport commissioner, director general of police manoj bhatt, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved