• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गोंडा 1591 मतदान केन्द्र, 2430 बूथ, 23.57 लाख वोटर डालेंगे वोट

23.57 lakh voters will cast votes in Gonda - Gonda News in Hindi

गोंडा। 7 विधानसभा क्षेत्रों के 1591 मतदान केन्द्रों के 2430 बूथों पर 23.57 लाख मतदाताओं द्वारा आज वोट डाले जाएंगे। बूथों की सुरक्षा के लिए 16 जिलों की पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानगी रविवार को हुई। कालेज के मैदान में 2673 पोलिंग पार्टियों का जमावड़ा सुबह सात बजे से ही होना शुरू हो गया।

जिले की सात सीटों में मैहनौन, गोंडा सदर, कटराबाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा के लिए पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बलों के साथ रवाना हुईं। सूबे के 5वें चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कुछ मतदान केन्द्रों तक पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए प्रशासन ने हल्के, मध्यम व भारी वाहनों की व्यवस्था की हैं। जिले के 23.57 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। कालेज के मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना होते समय दोपहर बाद तक मेले जैसा नजारा दिखा।

चुनाव ड्यूटी पर लगीं कई महिलाएं बच्चों को साथ लेकर पहुंची और तो उनके परिवारीजन भी उनके काम में मदद करते देखे गए। देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचना जारी रहा। मतदान कार्मिकों को रात में ही मतदान कराने की तैयारी पूरी कर लेने के निर्देश दिए गए। ताकि सुबह से ही मतदान शुरू हो सके। एसडीएम सदर अर्चना वर्मा ने मतदान कर्मियों से बात कर कुशल क्षेम पूछती रही।

इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के मतदाताओं से अपील किया हैै कि मतदान हेतु मतदाता, मतदाता पर्ची के अलावा यदि मतदाताओं के पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य अथवा केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र, बैंको अथवा डाकघरों द्वारा जारी की जाने वाली फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, आरजीआई एवं एनपीआरआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, सांसदों, विधायकों अथवा विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचानपत्र तथा आधार कार्ड है तो वे अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकेेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जानाकारी देने एवं वोट डालने में वोटरों की मदद हेतु बीएलओ ‘‘मतदाता सहायता बूथ’’ पर मौजूद रहेगें। ऐसे मतदाता जिन्हे मतदाता पर्ची अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी थी उनकी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची भी ‘‘मतदाता सहायता बूथ’’ पर उपस्थित बीएलओ के पास मौजूद रहेगी जिस मतदाता प्राप्त कर मतदाता अपना वोट डाल सकेगें। इसके अलावा ‘‘मतदाता सहायता बूथ’’ पर बीएलओ के पास वर्णमाला के अनुसार वोटर लिस्ट भी मैजूद रहेगी। कोई भी मतदाता ‘‘मतदाता सहायता बूथ’’ पर जाकर बीएलओ को अपना नाम बताकर अपने पोलिंग बूथ पर बिना किसी परेशानी के पहुंच सकेगा और अपना वोट डाल सकेगा।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-23.57 lakh voters will cast votes in Gonda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 23-57 lakh, voters, cast votes , gonda, 7 assembly, constituencies, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gonda news, gonda news in hindi, real time gonda city news, real time news, gonda news khas khabar, gonda news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved