शिमला। बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य के 12006 किसानों व बागवानों को 2124.99 लाख रुपये का उपदान प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 के दौरान 2281 किसानों व बागवानों को 450.58 लाख रुपये, 2014-15 के दोरान 363 किसानों को 159.50 लाख रुपये, वर्ष 2015-16 में 2827 किसानों-बागवानों को 438.37 लाख रुपये, वर्ष 2016-17 के दौरान राज्य योजनाओं सहित 6535 किसानों व बागवानों को 1076.54 लाख रुपये का उपदान पावर स्प्रेयर व टिल्लर जैसे मंहगे उपकरणों की खरीद पर प्रदान किया गया है। [@ 35 साल का युवक व 7वीं की छात्रा में तय हुई शादी रोकी, नाना-नानी पर लगाया उत्पीडन का आरोप ] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उन्होंने कहा कि उपदान प्रदान करना एक निरंतर प्रक्रिया है और राज्य योजना के अतिरिक्त केन्द्र सरकार से प्राप्त धनराशि के अनुरूप यह उपदान किसानों व बागवानों को प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लम्बित मामलों में केन्द्र से धनराशि अपेक्षित है और विभाग इस प्राप्त करने के लिये प्रयासरत है।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope