कैथल। जाट डिग्री काॅलेज में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 180 विद्यार्थियों ने रक्तदान कर समाज को अधिक से अधिक रक्तदान करने का संदेश दिया। इस मौके पर एसडीएम मनदीप कौर भी मौजूद रहीं। जिन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में युवा शक्ति देश के लिए अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकती है। कौर ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों को रखते हुए कहा कि आज हर साल चार करोड़ यूनिट की जरूरत होती है। लेकिन धरातल पर महज पांच लाख यूनिट रक्त ही एकत्रित हो पाता है। इस मौके पर संस्था प्रधान रणबीर ढुल फौजी, उप प्रधान संदीप छौत और कैशियर रामपाल गुहणा के साथ कार्यकारिणी के कई सदस्य मौजूद रहे।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope