इलाहाबाद (अमरीष मनीष शुक्ला)। इलाहाबाद के मशहूर डा. एके बंसल की देर रात ही इलाज के दौरान मौत हो गई । लेकिन फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर की गई हत्या पहले से लिखी स्क्रिप्ट जैसी लगती है । जहां इतनी भारी सुरक्षा होने के बावजूद दो हमलावरों ने गोली मारी और आराम से भाग निकले ।
गौरतलब है कि गुरुवार की शाम डाॅ. बंसल की उनके ही चैंबर में शार्प शूटर ने गोली मार दी थी। देर रात इलाज के दौरान बंसल की मौत हो गई थी।
जिस जीवन ज्योति अस्पताल में डा. एके बंसल मरीजों को देखते हैं उस अस्पताल की सुरक्षा किसी छावनी से कम नहीं है। तीन शिफ्टों में 150 सिक्योरिटी गार्ड अस्पताल में 24 घंटे पहरा देते हैं। जबकि फुल ट्रेंड 8 बाउंसर भी अस्पताल में रहते हैं। इसके अलावा यहां कर्मचारियों की संख्या सैकड़ों में है और पूरे अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगे हुये हैं।
शार्प शूटरों का प्लान ऐसा था कि जिस चेंबर में डा. बंसल को वहां गोली मारी गई । वहां न तो कमरे के अंदर सीसीटीवी कैमरा था न ही दरवाजे पर। हालांकि गलियारे में लगे एक सीसीटीवी कैमरे का थोड़ा रुख उनके चेंबर के दरवाजे की तरफ था। शातिर बदमाशों ने बड़ी ही बारीकी से न सिर्फ रैकी की थी, बल्कि फुल प्रूफ प्लान भी बनाया था। लेकिन अब जब पुलिस सीसीटीवी से शातिरों तक पहुंचने का प्लान बना रही थी तो वह भी आश्चर्यचकित रह गई है । अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब हैं । जबकि एक सीसीटीवी कैमरा बंद भी मिला। ऐसे में सीसीटीवी कैमरे का बंद होना भी प्लान का हिस्सा ही माना जा रहा है। जिसमें किसी कर्मचारी ने शामिल होने का शक है। क्योंकि ऐसे कैमरा बंद या खराब होना सामान्य नहीं हो सकती। शूटरों को अस्पताल की तकनीकी सुरक्षा की भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है ।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
प्रधानमंत्री का शनिवार को भोपाल प्रवास,भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope