अजमेर। जिले में केकडी क्षेत्र के रूपनिवास गांव में एक परिवार को दूषित छाछ पीना भारी पड़ गया। यहां दूषित छाछ के सेवन से एक ही परिवार के 14 लोग बीमार हो गए। सभी को केकडी के सरकारी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। केकड़ी के रूपनिवास गांव के रहने वाले रामनाथ के घर दूषित छाछ पीने से सभी सदस्यों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। जानकारी के मुताबिक छाछ में छिपकली गिर गई थी, जिससे छाछ दूषित हो गई। बाद में सभी परिजनों ने इस छाछ का सेवन किया, जिससे सभी बीमार हो गए।
सोनिया गांधी की लोकप्रियता में आई भारी गिरावट- सर्वे
आईपीएल 2022 - राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
भारतीय परिवार बढ़ते खर्च से परेशान नजर आ रहे हैं- सर्वे
Daily Horoscope