भोपाल से इंदौर का
वातानुकूलित बस का किराया 330 रुपये है, तो ऑनलाइन बुकिंग करने पर 373
रुपये देना पड़ता है। इसमें 43 रुपये प्रति यात्री ऑनलाइन बुकिंग चार्ज
होता है। इसी तरह इंदौर से जबलपुर का किराया 1100 रुपये है और उस पर बुकिंग
चार्ज 143 रुपये लगता है।
यहां बताना लाजिमी है कि राज्य में सरकारी
परिवहन सेवा नहीं है। पूर्व में मध्य प्रदेश सडक़ परिवहन निगम हुआ करता था,
जो वर्ष 2008 में बंद किया जा चुका है। वर्तमान में यहां परिवहन सेवा पूरी
तरह निजी हाथों में है, यही कारण है कि इन बस संचालकों द्वारा मनमाना
किराया वसूला जाता है।
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड
(एआईसीटीएसएल) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) संदीप सोनी ने आईएएनएस से
चर्चा के दौरान स्वीकार किया कि वातानुकूलित बस उदाहरण के तौर पर चार्टर,
ओमशांति ओम सहित अन्य कंपनी ऑनलाइन बुकिंग के लिए दूसरे प्लेटफार्म का
उपयोग करती है। लिहाजा, उन्हें उस कंपनी को चार्ज देना होता है, जिसके चलते
ऑनलाइन टिकट महंगा है।
-> बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope