पालमपुर (कांगड़ा) । मेधावी बच्चों के प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं। जिला कांगड़ा में 83 हजार 281 मेधावी बच्चों को साढ़े 13 करोड़ रुपये की छात्रवृतियां और राजीव गांधी डिजिटल छात्रवृति योजना में 1363 बच्चों को लैपटॉप प्रदान किये गए हैं। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने पालमपुर के सैंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के गुणात्मक विकास और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1004 नए स्कूल खोले अथवा स्तरोन्नत करने के साथ-साथ 29 नए डिग्री कलेज भी खोले गए हैं ताकि बच्चों को घरों के नजदीक ही उच्च शिक्षा भी प्राप्त हो सके। बुटेल ने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष और क्रिसमस त्योहार के आगमन की बधाई देते हुए क्रिसमस और नववर्ष में सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की कामना की। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और बच्चों को क्रिसमस त्योहार को धूमधाम से आयोजित करने के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति का हिसा हैं और ऐसे आयोजनों से इनकी जानकारी और महत्व का ज्ञान भावी पीढ़ी को होता है। इस अवसर पर नगर परिषद पालमपुर के उपाध्यक्ष बलवंत ठाकुरए व्यापार मण्डल पालमपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, सुरजीत सिंह पठानियां, विद्यालय प्रबंधन के पीके समन्ताराय, लिल्ली समन्ताराय, पीएस कौल सहित अध्यापक, बच्चे और अभिभावक उपस्थि रहे।
अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope