इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार को तीन अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सामा न्यूज के मुताबिक, दक्षिण सिंध प्रांत के घोटकी जिले में एक वाहन के नहर में गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के थे जो अपने संबंधियों के साथ ईद की छुट्टियां बिता कर घर लौट रहे थे। एक अन्य दुर्घटना में पांच और लोगों की मौत हो गई। पूर्वी पंजाब प्रांत के जहानियां क्षेत्र में एक कार के ट्रेलर से टकरा जाने पर पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि ट्रेलर के चालक की लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना हुई। इसी तरह पंजाब के रावलपिंडी में एक अन्य दुर्घटना में एक रेलगाड़ी के रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही यात्री वैन से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि जब यह दुर्घटना हुई तो सडक़ यातायात के लिए क्रॉसिंग बंद नहीं थी।
(आईएएनएस)
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक : सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दुख जताया...देखिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें
Daily Horoscope