गुरूग्राम। नगर निगम की इनफोर्समैंट टीम द्वारा आज गांव वजीराबाद की हरीजन कॉलोनी में अनाधिकृत रूप से बनाए जा रहे 13 फ्लैटों को सील किया गया। यह कार्रवाई जूनियर इंजीनियर दीपक की टीम द्वारा की गई।उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त टी एल सत्यप्रकाश के निर्देश पर नगर निगम द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम से बिना स्वीकृति प्राप्त किए होने वाले निर्माणों और उनके बिजली कनैक्शन एवं मीटर सील करने के साथ-साथ तोडऩे की भी कार्रवाई समय-समय पर हो रही है। आज की गई कार्रवाई के दौरान हांलांकि कुछ व्यक्तियों ने बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सभी 13 फ्लैटों को सील कर दिया। निगमायुक्त के अनुसार नगर निगम से बिना बिल्डिंग प्लान पास करवाए किसी भी प्रकार का निर्माण अनाधिकृत है और ऐसे निर्माणों पर नगर निगम की सख्त नजर है।
नगर निगम ऐसे निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा तथा इन्हें सील करके संबंधित के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निगमायुक्त ने एक बार फिर आम जनता से अपील की है कि वे अनाधिकृत रूप से निर्मित किए जा रहे मकानों या फ्लैटों की खरीद-फरोख्त ना करें। साथ ही अगर कोई इस प्रकार का निर्माण करता है, तो उसके बारे में नगर निगम को सूचना दें।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope