फगवाड़ा । शिव सेना बाल ठाकरे के व्यापार सैल की ओर से फ्री दांतों का चैकअप कैंप अध्यक्ष राजिंदर शर्मा,उपाध्यक्ष जतिंदर बंटी की अध्यक्षता में मंसा देवी मंदिर के पास लगाया गया। जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डा अमित ने मरीजों का निरीक्षण किया व फ्री दवाईया वितरित की। कैंप का शुभारंभ सेना प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत करवल ने अपने कर कमलो से किया।
इस मौके तहसील अध्यक्ष दिनेश बांसल,जिला सचिव मनोज शर्मा,शहरी अध्यक्ष सुनील जलोटा,अवतार पम्मा विशेष तौर पर हाजिर हुए। कैंप में 120 मरीजो का चैकअप किया गया तथा लंगर भी लगाया गया। श्री करवल ने सेना कार्यकर्ताओ को कैंप के लिए बधाई देते कहा कि उनको समाजिक कार्यो में हमेश बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। शिव सेना ने सामूहिक रुप से रेल हादसे पर दुख का इजहार किया गया। उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते उनकी आत्मिक शांति के लिए मौन रखा तथा हादसे में घायल होने वालों के लिए शीघ्र स्वस्थय होने की कामना की गई। साथ ही सेना नेताओं ने कहा कि रेल मंत्री ने मुआवजे के नाम पर बंद की करंसी थमा कर हादसे से प्रभावित लोगो से भद्दा मजाक किया है ,जो शर्मनाक है। सेना इस मामले की निंदा करते हुए उच्चस्तरिय जांच की मांग करती है तथा दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। इस मौके पर रोहित पाठक, कुलदीप शर्मा, अश्वनी शर्मा, हर्ष गर्ग, सुरेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope