हिसार। हुडा में आरक्षित कोटे के एक से अधिक प्लाट लेने के मामले में हुडा के
अधिकारी ने 11 और प्लाट धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के
तहत मामला दर्ज करवाया है। हुडा द्वारा पुलिस को दी शिकयतों में पुलिस ने हांसी स्थित काली देवी मंदिर के नजदीक के निवासी अनिल भारद्वाज, हिसार अर्बन एस्टेट निवासी संजीव बिन्द्रा, सेक्टर-15ए निवासी पुरुषोत्तम, हुडा के ही एस्टेट ऑफिस का नुमाइंदा सुभाष चंद्र, ऋषि नगर के नजदीक स्थित बुधला संत हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी गोपी राम, सेक्टर-14 निवासी आरपी अग्रवाल, विद्युत नगर क्षेत्र स्थित टाइप-4 निवासी आशा रानी, गंगवा गांव के निवासी बेली राम, डाबड़ा गांव निवासी रेखा देवी, गांव मंगाली निवासी शेर सिंह और मंडी आदमपुर निवासी हरि सिंह शामिल हैं। गौरतलब है कि हुडा प्रशासन की तरफ से इससे पूर्व करीबन 150 लोगों के खिलाफ इसी तरह आरक्षित श्रेणी के एक से अधिक प्लॉट लेने पर केस दर्ज करवाया है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope