मंडी (बलबीर शर्मा)। मंडी शहर के भियूली गुरुद्वारा के समीप दस वर्षीय एक गुमशुदा लडक़ा मिला है। इस बात की सूचना अज्ञात कॉलर ने चाइल्ड लाइन मंडी को दी है। कॉलर ने बताया है कि उक्त युवक अपना नाम वीरू बता रहा है। इसके उपरांत चाइल्ड लाइन मंडी की टीम सदस्य अच्छर सिंह और रणजीत कुमार कॉलर द्वारा बताए गए स्थान पहुंचकर बालक को अपने कब्जे में लिया। वहीं टीम ने पुलिस स्टेशन सदर में भी बालक की सूचना दी। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
चाइल्ड लाइन मंडी ने बुधवार को बालक को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जिला बाल कल्याण समिति मंडी ने चाइल्ड लाइन मंडी को बालक को ओपन शेल्टर बल्देया (शिमला) में ले जाने के आदेश दिए। बालक अपने पिता का नाम मनी रावत बता रहा है। जबकि मां का नाम स्वर्ण लक्ष्मी बता रहा है। वहीं अपना निवास स्थान (शिमला) केलटी का रहने वाला बता रहा है। बालक ने बताया कि उसका पिता एक महीना पहले नेपाल चला गया है। वहीं बालक अपने भाई का नाम संतोष, मनोज बता रहा है। गुमशुदा मिले बालक दिखने में नेपाली मूल का लगता है।
अंतरिक्ष में फहराया तिरंगा, पृथ्वी से 30 किलोमीटर दूर मनाई आजादी की 75वीं सालगिरह
कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया इस्तीफा, जालौर की घटना से थे व्यथित
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने पर दिया जोर
Daily Horoscope