• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुजुर्ग दंपती से 1 करोड़ 29 लाख ठगे

1 caror and 29 lakh rupees cheated from elderly couple - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। थाना सिटी पुलिस ने बुजुर्ग दंपती से अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर 1 करोड़ 29 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में गांव बानबाला निवासी दंपती व उनके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जसविंद्र कौर पत्नी ज्ञान सिंह निवासी प्रेम नगर कपूरथला मूल निवासी गांव बानवाला ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि उनकी गांव बानवाला में पुश्तैनी जमीन थी, उसे वर्ष 2006 में उन्होंने 1 करोड़ 29 लाख रुपए में बेचकर बैंक में दोनों के नाम से एफडी करवा ली। इस दौरान उसका देवर सुबा सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी गांव बानवाला उसकी पत्नी चरणजीत कौर व बेटे बहादुर सिंह ने उन्हें विश्वास में लिया और कहा कि अगर वह यह रकम उनके आढ़त का व प्रॉपर्टी के कारोबार में तो एफडी सेज्यादा मुनाफा देंगे। उनके झांसे में आकर उसने आरोपियों को एफडी तुड़वाकर वर्ष 2006 में चार चेक 30-30 लाख व 20-20 लाख के दे दिए। इस दौरान आरोपियों ने बकाया बचे 29 लाख रुपए फगवाड़ा में प्रॉपर्टी में लगाने को कहा तो उसने रुपए दे दिए। एक वर्ष बीतने पर जब मुनाफा मांगा तो आरोपी दपंती व उसके बेटे ने उन्हें 14 जनवरी 2007 को एक करोड़ रुपए के चेक दिए। चेक दो बार बैंक में लगाए गए तो दोनों बार बाउंस हो गए। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें वर्ष 2008 में एक फगवाड़ा में खरीदी गई जमीन का ब्यान उन्हें दे दिया, जो वर्ष 2014 में जरूरत पडऩे पर जांच करवाई तो वह भी जाली निकला। उन्होंने रुपए वापस मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगे और धमकियां देने लगे। 12 जनवरी 2015 को उसके पति की सदमे के कारण मौत हो गई। मामले की जांच थाना सिटी पुलिस ने की तो आरोप सही पाए गए। इस पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे के लिए छापामारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े

Web Title-1 caror and 29 lakh rupees cheated from elderly couple
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 1 caror and 29 lakh, rupees, cheated, elderly couple, kapurthala, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, kapurthala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved