नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कालेधन पर अंकुश लगाने के उपायों के तहत 500 व 1000 के नोट बंद करने तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के मूल्य तीन साल के सर्वोच्च स्तर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले दिनों की अपेक्षा सोने में 900 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई।
सर्राफा बाजार के लोगों का कहना है कि लोग ‘सोने’ की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक, लोग लगातार गोल्ड की बुकिंग करवा रहे हैं। हैरत की बात यह है कि यह बुकिंग ग्रामों में न होकर किलो में हो रही है। यह सोने का 19 नवंबर, 2013 के बाद सर्वोच्च बंद स्तर है। उस दिन सोना 31,820 रपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। ज्ञातव्य है कि सरकार ने कालेधन पर अंकुश के लिए कल 500 और 1,000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़े :नोट बंद:आमजन को कितना लाभ/हानि
यह भी पढ़े :बड़े उलटफेर में हिलेरी को पछाड व्हाइट हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope