• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

"बेटी बचाओ-बेटी पढाओ" थीम पर हुई मैराथन

मनीमाजरा। मनीमाजरा में पहली बार बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की थीम पर शिवालिक पार्क से मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे मनीमाजरा से ए, बी, सी, डी ग्रुप का मिलाकर लगभग 500 बच्चो ने भाग लिया।इस मैराथन का आयोजन संत हरि पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अंतरजोत सिंह जी ने बेटी अशमीन कौर के सातवें जन्मदिन पर बेटी की मीठी याद में भारत विकास परिषद्, स्टेट लीगल सैल व समस्या-समाधान टीम के सहयोग से किया।

इस मैराथन में लडके, लडकियों ने बढचढ कर भाग लिया।मैराथन का शुभारंभ डिस्ट्रिक लीगल सैल अथॉरिटी के जज वीके कपूर जी ने हरी झंडी दिखाकर ग्रुप ए व ग्रुप बी को रवाना किया।यह मैराथन शिवालिक पार्क से होते हुए मार्डन कॉम्प्लेक्स, गोविंदपुरा,मोरी गेट,मैन बाजार, ओल्ड रोपड रोड, समाधी गेट होते हुए देहरा साहिब गुरूद्वारा पर खत्म हुई।देहरा साहिब गुरूद्वारा में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमे स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के जज अमरिंदर शर्मा जी मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद थे।

संत हरि पब्लिक स्कूल के बच्चो ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर नाटक, गीत, कविता व नृत्य किया। मुख्यअतिथि अमरिंदर शर्मा जी ने लडको के ग्रुप ए से प्रथम स्थान हासिल करने वाले रमन व लडकियों की ग्रुप ए से प्रथम स्थान हासिल करने वाली माधुरी को विजेता ट्राफी दी। वहीं लडको के ग्रुप बी से प्रकाश, शिवम व सौरभ व लडकियों के ग्रुप बी से मोनिका, सीमा व फतिमा ने प्रथम, द्वितीय वे तृतीय स्थान हासिल किया।जिसमें प्रत्येक को प्रथम विजेता को गोल्ड मेडल व 2100/-रू, द्वितीय विजेता को सिल्वर मेडल व 1100/-रूपये,तृतीय विजेता को ब्रांज मेडल व 500/- रुपये का नकद इनाम दिया गया। वही ग्रुप सी और डी की 100 मीटर रेस मे जतिन,आकाशवाणी सिंह,अंकित, अशमी,शिवानी, सिमरनजीत कौर, खुशी, रीया, कृष्ण, सुशांत व आशीष रावत ने नकद ईनाम व मेडल जीता।मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को सर्टीफिकेट भी दिया गया

यह भी पढ़े

Web Title-"Beti Bachao-Beti Padhao theme of" held marathon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: beti, bachao, beti, padhao, theme, marathon in mani majara, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved