‘वजह तुम हो’ एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें क्राइम तो दिखता है लेकिन थ्रिल दूर-दूर तक नहीं दिखता है। निर्देशक विशाल पांड्या की ‘वजह तुम हो’ की सबसे कमजोर कडी इसकी कहानी है। फिल्म ‘वजह तुम हो’, ‘हेट स्टोरी’ और ‘हेट स्टोरी-2’ जैसी ही फिल्मों की तरह है, जिसमें कुछ हॉट सीन और सिजलिंग गानों को टूटी-फूटी स्टोरी में पिरो कर लोगों के सामने पेश किया गया है। फिल्म की कहानी समीर अरोरा ने लिखी है। विशाल पांड्या की इससे पहले ‘हेट स्टोरी-2’ और ‘हेट स्टोरी-3’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही थी और जिस तरह की फिल्म लेकर अब विशाल आये हैं, उनके इस फिल्म से भी कुछ ज्यादा उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए।
टाइगर की फिल्म 'हीरोपंती 2' ओटीटी पर होगी रिलीज
आईपीएल फिनाले के दौरान 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज करेंगे आमिर खान
मलाइका अरोड़ा ने खास अंदाज में करण जौहर को किया बर्थडे विश
Daily Horoscope