कलाकार- संजय दत्त,चित्रांगदा सिंह,माही गिल,सोहा अली खान ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्देशक- तिग्मांशु धूलिया
मूवी टाइप-
क्राइम,ड्रामा
समय- 2 घंटा 20 मिनट
स्टार - 2
शुक्रवार यानि नई फिल्मों की रिलीज का दिन। आज बड़े पर्दे पर साहेब बीवी
और गैंगस्टर 3 रिलीज हो गई है। आईये हम आपकों इस फिल्म की कहानी के बारें में बता रहे है। फिल्म की कहानी रानी
माधवी देवी (माही गिल) के इर्द-गिर्द घूमती है। जिन्होंने अपने किरदार को इस बखूबी
से निभाया है कि आप बार-बार उन्हें ही देखना चाहते हैं, जबकि स्क्रिप्ट में
उनके किरदार को काफी लंबा लिखा भी गया है। इसके बाद आदित्य प्रताप सिंह (जिम्मी
शेरगिल) आते हैं, जिन्होंने अपने राजसी रुतबे और खोए प्यार को पाने का बखूबी रोल निभाया है।
इसके साथ ही कबीर के रोल में संजय
दत्त ने एक गैंगस्टर से
ज्यादा समझदार अपराधी का रोल निभाया है।
संजय दत्त के फिटनेस ट्रेनर सुनील शर्मा 'दिल लेजा सोनियो' से करेंगे एक्टिंग डेब्यू
कमल हासन अभिनीत 'विक्रम' ने सिनेमाघरों में पूरे किए 75 दिन
करण जौहर अयान मुखर्जी से अपने जुड़वां बच्चों रूही, यशो जितना प्यार करते हैं
Daily Horoscope