निर्माता- वायकॉम18/संजय लीला भंसाली ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्देशक- संजय लीला भंसाली
सितारे- दीपिका पादुकोण, शाहिद
कपूर, रणवीर सिंह, अदिति
राव हैदरी, जिम सारभ
फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज होने तक
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से पद्मावत हो गई। लेकिन फिल्म का विवादों ने
पीछा नहीं छोड़ा और न ही करणी सेना ने। भारी विवादों के बीच आखिरकार फिल्म आज रिलीज
हो गई है। पूरी फिल्म में विवाद की वजह फिलहाल ढूंढे नहीं मिल रही है। लेकिन
वाह-वाह करने और राजपूतों की आन-बान शान को देखकर तालियां बजाने और गर्व करने की
वजहें फिल्म में कई जगह दिखाई दे रही हैं।
यही नहीं राजपूत अपनी बुद्धिमत्ता और रण में
पारंगत रानियों पर गर्व भी कर सकते हैं। कह सकते हैं कि भले ही रानियां पर्दे में
रहा करती थीं लेकिन वक्त पड़ने पर दुश्मनों को अपनी अक्ल से बुद्धिमत्ता से दांत
खट्टे करने में माहिर थीं। रानी पद्मावती के इस बेजोड़ नमूने को संजय लीला भंसाली
ने बखूबी दिखाने की कोशिश की है।
धाकड़ की असफलता पर बोले अर्जुन रामपाल, मुझे फिल्म पर गर्व है
थलाइवी के वितरक ने निर्माता से माँगे 6 करोड़, अभी तक नहीं मिले, कोर्ट जाने की तैयारी!
ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित
Daily Horoscope