फिल्म के निदेशक इम्तियाज अली ने वेलेंटाइन डे पर लव स्टाेरी लेकर आए हैं लव आज कल । पहली बार एक साथ नई जोड़ी फिल्मी पर्दे पर आई है। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान। फिल्म में यह जोड़ी खूबसूरत लगती है दोनों की कैमस्टि भी जमती नजर आती है। इम्तियाज अली ने बड़े पर्दे पर ना केवल कई बेहतरीन लव स्टोरीज को जिंदा किया है बल्कि जनता को प्यार के अलग-अलग रूप और परिभाषा से भी मिलवाया है। इस फिल्म में उनका जादू कम नजर आ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म की कहानी इस प्रकार है....
लव आज कल कहानी है वीर (कार्तिक आर्यन) और जोई (सारा अली खान) की जो क्लब में मिलते हैं और फिर एक दूसरे को डेट करने लगते हैं। फिल्म की मॉडर्न स्टोरी, जिसमें कई कॉम्प्लीकेशन हैं, जोई अपना करियर बनाना चाहती है, उसके पास रिश्तों के लिए टाइम नहीं है और वीर जिंदगी में ठहरकर एक-एक पल को पूरा जी लेने में विश्वास करता है।
इसी के साथ एक पुरानी प्रेमी कहानी भी चल रही है जो है रघुवेंद्र (कार्तिक आर्यन) और लीना (आरुषि शर्मा) की है। वहीं उसका एक दोस्त (रणदीप हुड्डा) उसे अपनी प्रेम कहानी सुना रहा है, जिससे वो अपने रिश्ते को तोल रही है।
नोरा ने ब्लैक ड्रेस में गैलमरस तस्वीर पोस्ट की
मधुर भंडारकर ने बताया, नई फिल्म के लिए 'लॉकडाउन' को क्यों चुना
भोजपुरी फिल्म 'बोलो गर्व से वंदे मातरम' का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
Daily Horoscope