‘बाहुबली-2’: तमाम कोशिशों के बावजूद दो साल से प्रतीक्षित फिल्म को देखने के लिए समय पर नहीं पहुंच सके। दर्शकों के हुजूम के मध्य जब सिनेमाघर में प्रवेश किया, परदे पर राणा का चेहरा नजर आया। शोर शराबे के मध्य सुनाई दिये संवाद से निर्देशक एस.एस. राजामौली की मेहनत का अंदाजा हो गया। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हुआ कि क्योंकर इस पर इतना पैसा खर्च हुआ है। फिल्म की सफलता में जहां पिछले भाग में उठाये गये प्रश्न ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ का हाथ है, वहीं दूसरी ओर इसका उत्तर जानने को बेताब दर्शकों की जिज्ञासा भी है। अब आगे की सारी बागडोर फिल्म के प्रस्तुतीकरण पर है, जिसे देखते हुए दर्शक स्वयं को कितना इसके साथ जुडा हुआ पाता है।
शुरूआती तौर पर खूबियों से भरी नजर आ रही इस फिल्म के विजुअल्स इफेक्ट प्रभावशाली हैं। ‘बाहुबली-2’ में कई जगह विजुअल्स इफेक्ट का इस्तेमाल कर उसे काफी खूबसूरत बनाया गया है। फिल्म का पहला दृश्य इस बात की मिसाल है। राजामौली ने इस पर बहुत बारीकी से काम किया है। पूरी फिल्म विजुअल्स इफेक्ट्स का उत्कृष्ट नमूना है।
प्रियंका चोपड़ा ने चैटजीपीटी के साथ की रोमांटिक बात
ट्रैवल एंग्जायटी से जूझ रहीं जान्हवी कपूर, वजह बहुत पर्सनल
काली साड़ी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने शेयर की 'सुंदर' तस्वीरें
Daily Horoscope