स्टारकास्ट - नसीरूद्दीन शाह, अरशद वारसी, दिव्या दत्ता, सागरिका घटके, शरद केलकर
प्रोड्यूसर - फालगुनी पटेल, प्रिंस सोनी [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
लेखक - अपर्णा सिंह, अनुष्का राजन
बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी एक बार फिर फिल्म इरादा में नजर आए। यह फिल्म एक नए विषय पर आधारित है। और जब भी किसी नए विषय को लेकर फिल्म बनाई जाती हैं तो उसे देखने के लिए दर्शक सिनेमा घर का रूख कर लेते है। लेकिन फिल्मों के लिए सबसे बड़ी बात कि उस विषय के साथ न्याय होना होता है।
फिल्म इरादा की कहानी पंजाब के एक एक इलाके की है, इस इलाके में एक बड़ी केमिकल कम्पनी है। जिसका जहरीले रसायन युक्त जल को रिर्जव बोरिंग के माध्यम से जमीन के काफी नीचे छोड़ दिया जाता है। जिसकी वहज से जमीन के नीचे के पानी में खतरनाक रसायन मिल जाते हैं। इस पानी को पीने से लोग कैंसर बीमारी से ग्रस्त हो जाते है। जिसमे रिटायर्ड पिता परबजीत वालिया (नसीरुद्दीन शाह) अपनी बेटी रिया (रुमान मोल्ला) इसकी शिकार हो जाती है। परबजीत वालिया अपने बेटी रूमान को सिविल सर्विसेस के एग्जाम्स के लिए तैयारी करवाते हैं। जब परबजीत मुख्यमंत्री रमनदीप (दिव्या दत्ता) के पास पहुंचते हैं तो वो भी कंपनी पैडी का ही साथ देती है। उसके बाद अचानक फैैक्ट्री में ब्लास्ट हो जाता है। एनआईए ऑफिसर अर्जुन मिश्रा (अरशद वारसी) की ड्यूटी लगाई जाती है। जांच के दौरान ऑफिसर को रिवर्स बोरिंग के अलावा और भी कई चौंकाने वाले राज मिलते हैं। पूरी फिल्म इसी प्लॉट के इर्द-गिर्द घूमती है।
गणेश चतुर्थी पर अक्षय कुमार की खास अनाउंसमेंट, नए प्रोजेक्ट के दिए संकेत
गणेश चतुर्थी के अवसर पर अनन्या पांडे के घर आए 'गणपति', माता-पिता के साथ शेयर की फोटो
माता-पिता बनने से पहले दीपिका-रणवीर ने लिया सिद्धिविनायक का आशीर्वाद
Daily Horoscope