• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

Film Review: कसावट भरा स्क्रीनप्ले, बेहतरीन अदाकारी का नमूना है स्काई फोर्स

Film Review: Sky Force is a sample of tight screenplay and excellent acting - Movie Review in Hindi

अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय वायु सेना की बहादुरी और बलिदान की रोमांचक कहानी पेश की गई है। यह फिल्म भारत के पहले हवाई हमले की गाथा को बड़े पर्दे पर पेश करती है और दर्शकों को गर्व से भर देती है। यह फिल्म न केवल युद्ध के मैदान की दास्तान है, बल्कि बलिदान, रिश्तों और भावनाओं की भी कहानी है।
फिल्म की कहानी विंग कमांडर के.ओ. आहुजा (अक्षय कुमार) की है। वह एक ऐसे मिशन पर जाते हैं, जो भारत की हवाई ताकत को दुनिया के सामने साबित करता है। सरगोधा एयरबेस पर एक खतरनाक ऑपरेशन के दौरान विजय (वीर पहाड़िया ) लापता हो जाते हैं। यह फिल्म केवल एक युद्ध की गाथा नहीं है, बल्कि दोस्ती, जिम्मेदारी और बलिदान की भी कहानी है। हर मोड़ पर कहानी की नई परतें खोलती है, जो दर्शकों को भावुक कर देती है।

सितारों का अभिनय

लम्बे समय बाद इस फिल्म के जरिये अक्षय कुमार ने दमदार वापसी की है। उनका परिपक्व अभिनय फिल्म के कथानक को ऊँचाईयों की ओर ले जाता है। उनका प्रदर्शन न केवल साहस और दृढ़ता दिखाता है, बल्कि गहरी भावनाओं को भी खूबसूरती से पर्दे पर लाता है। स्काई फोर्स के जरिये वीर पहाड़िया ने हिन्दी फिल्म उद्योग में प्रवेश किया है। अपने किरदार में वो पूरी तरह से रम गए हैं। उनका शांत और प्रभावशाली अभिनय लाजवाब है। सहायक भूमिकाओं में निम्रत कौर और सारा अली खान ने अपने किरदारों में संवेदनशीलता और गहराई डाली है। कहीं-कहीं पर सारा का अभिनय दृश्यों के अनुरूप कमजोर है।

कसा हुआ निर्देशन

फिल्म को निर्देशक द्वय संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने निर्देशित किया है। उनका काम तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहानी को पूरे प्रवाह के साथ बहाया है, जिससे दर्शक स्वयं को उससे जुड़ा हुआ पाता है। फिल्म के हवाई लड़ाई के सीन शानदार और रोमांचक हैं। VFX और एक्शन को इतनी बारीकी से डिजाइन किया गया है कि हर सीन असली लगता है।
फिल्म का उत्तरार्द्ध काफी धीमी है, जो दर्शकों के धैर्य की परीक्षा लेता है। लेकिन कहानी कहने के अंदाज से वह पूरी फिल्म को तन्मयता के साथ देखता है। यह फिल्म के स्क्रीनप्ले का कमाल है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बेहद दमदार है, जो हर एक्शन सीन और इमोशनल पल को और गहराई देता है। फिल्म में रखे गए गानों को हटा दिया जाए तो फिल्म की रफ्तार को गति मिलने के साथ-साथ रोचकता बनी रहती।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Film Review: Sky Force is a sample of tight screenplay and excellent acting
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: film review sky force is a sample of tight screenplay and excellent acting, bollywood movie reviews, hindi movie reviews, latest bollywood movie reviews, latest movie reviews
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved