निर्माता: फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी, सुनील ए. लुल्ला
कहानी : अभिषेक कपूर, पुबाली चौधरी
संगीत: शंकर-एहसान-लॉय
गीत: जावेद अख्तर
संवाद:फरहान अख्तर
फरहान अख्तर अभिनीत निर्मित फिल्म रॉक-ऑन-2 को प्रधानमंत्री मोदी के नोट बंद का असर झेलना पडा। सिनेमाघरों में दर्शक न के बराबर नजर आए। फिल्म के व्यवसाय पर जहां नोट बंद का असर नजर आया, वहीं रही-सही कसर उन दर्शकों ने पूरी कर दी जिन्होंने सुबह के शो में फिल्म देखी। फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया है। सिनेमाघरों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म को सिर्फ 5 फीसदी दर्शक मिल पाए हैं। जिस तरह से इसने शुरूआत ली है, उससे निश्चित है कि इरोस को इससे बडा घाटा होगा। किसी फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाई जाएं तो अक्सर निराशा हाथ लगती है। खासतौर से किसी फिल्म के हिट सीक्वल से। साल 2008 में आई फरहान अख्तर के बैनर की म्यूजिकल फिल्म ‘रॉक आन’ एक सरप्राईज हिट थी, जो रमजान के दिनों में रिलीज हुई थी।
'पोन्नियिन सेलवन 2' : मणिरत्नन की ग्रैंड फिल्म का ट्रेलर रिलीज
आदिपुरुष का नया पोस्टर आया सामने, पहले झेली थी आलोचना
तब्बू सहजता से अपने किरदारों के सुर में ढल जाती हैं : अजय देवगन
Daily Horoscope