आखिरकार आमिर खान की दंगल प्रदर्शित हो गई। इस फिल्म की तारीफ के लिए शब्दों का अकाल से पड गया है। पूरे वर्ष चर्चाओं में रही यह फिल्म अपने दृश्यों, संवादों और कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय के चलते आलोचना का कोई मौका नहीं देती है। कमियां इस फिल्म में भी हैं, लेकिन ना के बराबर। हर खेल फिल्म में वही पहलू होते हैं जो पहले भी कई बार देख चुके होते हैं, यहां भी हैं पर उन्हीं पहलुओं को नए नजरिए और वास्तविकता के साथ दर्शाया गया है। ‘दंगल’ पहलवानी पर आधारित फिल्म है। सलमान खान की ‘सुल्तान’ भी पहलवानी पर आधारित थी। इसी को देखते हुए ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ में समानताएं नजर आ रही थीं। लेकिन ‘दंगल’ देखने के बाद यह बात साफ हो जाती है कि, दोनों फिल्मों में जमीन आसमान का फर्क है।
अजय की एक और असफल फिल्म भोला, 4 दिन में कमाई सिर्फ 40 करोड़
दसरा: 4थे दिन 60 करोड़ के पार, नानी का सबसे बड़ा सप्ताहांत
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
Daily Horoscope