फिल्म का नाम: दोबारा: सी योर इविल ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलाकार: हुमा कुरैशी, शाकिब सलीम, आदिल हुसैन, लिसा रे, रिया चक्रवर्ती
निर्देशक: प्रवाल रमन
इस शुक्रवार बाक्स आॅफिस पर हॉरर फिल्म ‘दोबारा: सी योर इविल’ रिलीज हुई हैं। फिल्म दोबारा में पहली बार हुमा कुरैशी और उनके रियल भाई शाकिब सलीम की जोड़ी दिखाई देगी। यह पहला मौका है जब दोनों भाई-बहन ने किसी फिल्म में साथ काम किया है। यह फिल्म ओक्युलस की आॅफिशियल हिंदी रीमेक है।
यह कहानी एलेक्स मर्चेंट (आदिल हुसैन) और उसकी वाइफ लिसा मर्चेंट (लिसा रे) की है, जिनके दो बच्चे कबीर मर्चेंट (शाकिब सलीम) और नताशा मर्चेंट (हुमा कुरैशी) हैं। जब कबीर और नताशा बड़े होते हैं तब तक उनके पेरेंट्स की डेथ हो जाती है और उस डेथ के पीछे का राज जानने के लिए दोनों भाई-बहन प्रयास करते हैं। इस कड़ी में कई गुत्थियां एक-एक करके सुलझती हैं, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
फाइटर के सामने आएगी मोहनलाल की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रोचक होगा मुकाबला
द्वंद्व-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का ट्रेलर जारी, संजय मिश्रा की है खास भूमिका
10 मार्च को होगा ऑस्कर 2024, भारत में शुरू हुई ऑफिशियल एंट्री भेजे जाने की तैयारियाँ
Daily Horoscope