निर्माता: करण जौहर [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
लेखक-निर्देशक : शशांक खेतान
कलाकार : आलिया भट्ट, वरुण धवन, मोहित मारवाह, गिरीश कार्नाड, साहिल वैद, आकांक्षा सिंह, गौहर खान, श्वेता बसु प्रसाद, पुनीत सिंह रतन और रितुराज सिंह
पहले शो पर उमडी भीड को अंदाज में रखकर ध्यान दें तो निश्चित रूप से आलिया भट्ट की यह फिल्म इस वर्ष की चौथी ऐसी फिल्म होने जा रही है जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। सुबह और दोपहर के शो में जो भीड टिकट खिडकी पर नजर आई है उसके हिसाब से पहले दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 10-12 करोड का व्यवसाय करने में सफल होगी। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया का सीक्वल है, जो अपने प्रस्तुतीकरण और ताजगी का अहसास कराती जोडी के चलते दर्शकों को बेहद पसन्द आ रही है। फिल्म का कथानक नया नहीं है अपितु इसे प्रस्तुत करने का तरीका जरूर कुछ रोचक है। बीच-बीच में आने वाले गीत फिल्म के कथानक को आगे ले जाने का काम करते हैं। इन गीतों में कुछ ऐसे हैं जिन पर दर्शक खडे होकर नाचने लगते हैं। विशेष रूप से ले जाएंगे बद्री की दुल्हनिया और 90 के दशक का हिट गीत ‘तम्मा-तम्मा लोगे...’ जिसे फिर से रीक्रिएट किया गया है।
हॉलीवुड निर्देशक ने की राजामौली की तारीफ, कहा धमाकेदार है फिल्म
और अब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा बॉयकॉट विक्रम वेधा
जवान में शाहरुख से दो-दो हाथ करते दिखेंगे विजय सेतुपति
Daily Horoscope