लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनास (Nick Jonas) मियामी (Miami) में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने मियामी की अपने जन्मदिन की कुछ रोमांटिक तस्वीरे साझा की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रियंका द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरों में से एक में निक और प्रियंका एकदूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
इन सभी तस्वीरों में से सबसे अधिक प्यारी तस्वीर वह है, जिसमें पूल में प्रियंका गुलाबी रंग की बिकनी में निक के पैरों पर लेटी हुई मुस्कुरा रही हैं, वहीं निक भी उन्हें निहार रहे हैं।
अभिनेत्री ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘‘मेरा दिल’’। तस्वीर पर निक की मां डेनिस जोनास ने भी कमेंट किया है, ‘‘मेरे पसंदीदा’’।
ट्रोल्स से 'बदमाशी बंद करने' की भीख मांगने के बाद मैडोना ने वीडियो में नग्न बस्ट दिखाया
जेनिफर टिली को पसंद है सेक्स सीन्स की शूटिंग
बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को कर रहे हैं डेट
Daily Horoscope