मेक्सिको सिटी। अभिनेत्री कैटरीना कैफ{Katrina Kaif} अभी मेक्सिको में छुट्टियां बिता रही हैं। इस बीच कैटरीना द्वारा ब्लू स्विमवेयर पहने इंस्टाग्राम पर हार्ट ईमोजी के साथ पोस्ट की गई एक तस्वीर शनिवार को देखते ही देखते वायरल हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेक्सिको में टुलम के समुद्री तट पर कैटरीना का यह अंदाज उनके प्रशंसकों को इस कदर भाया कि दोपहर तक इस तस्वीर को 11 लाख से अधिक लाइक मिल गए।
‘भारत’ स्टार फिलहाल 16 जुलाई को अपना आगामी जन्मदिन मनाने के लिए मेक्सिको में हैं और वह हर रोज इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को शॉर्ट वीडियो और अपने वेकेशन की तस्वीरों के साथ अपडेट करती रहती हैं।
एक फैन ने लिखा, ‘‘बेहद ही खूबसूरत जलपरी...क्वीन आपको ढेर सारा प्यार।’’
एक अन्य प्रशसंक ने कैटरीना की इस तस्वीर पर एड शिरीन का ब्लॉकबस्टर गाना ‘आई एम इन लव विद द शेप ऑफ यू’ लिख दिया।
इस बीच अभिनेता अर्जुन कपूर की भी नजर कैटरीना की इस तस्वीर पर पड़ी जिसमें वह एक लकड़ी के खंभे के बिल्कुल सामने नजर आ रही हैं। अर्जुन ने इस पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘‘देखो तुम कहां जा रही हो! उम्मीद है कि पोज देते वक्त तुम खम्भे से नहीं टकराई होंगी।’’
कैटरीना ने भी मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं ध्यान रखूंगी।’’
(आईएएनएस)
ट्रोल्स से 'बदमाशी बंद करने' की भीख मांगने के बाद मैडोना ने वीडियो में नग्न बस्ट दिखाया
जेनिफर टिली को पसंद है सेक्स सीन्स की शूटिंग
बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को कर रहे हैं डेट
Daily Horoscope