मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता हर्षवर्द्धन राने का कहना है कि
अभिनेत्री एवं मॉडल गौहर खान के साथ वे किसी संबंध में नहीं हैं। राने ने
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से बॉलीवुड में प्रवेश किया था। उन्होंने गौहर के साथ
जुड़े होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मैं इस तथ्य को खारिज
नहीं करूंगा कि मैं गौहर को पसंद करता हूं। वह मेहनती है, खुद के बूते आगे
बढऩेवाली और स्वाभिमानी है। कहीं न कहीं मैं उसमें अपना अक्स देखता हूं।
लेकिन बस इतना ही। हम किसी संबंध में नहीं हैं।’’
इसलिए यहां महिलाएं आपस में ही कर रही हैं शादियां!
ट्रोल्स से 'बदमाशी बंद करने' की भीख मांगने के बाद मैडोना ने वीडियो में नग्न बस्ट दिखाया
जेनिफर टिली को पसंद है सेक्स सीन्स की शूटिंग
बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को कर रहे हैं डेट
Daily Horoscope