लॉस एंजेलिस। सत हरी खालसा (Sat Hari Khalsa) कौन है? बीते हफ्ते में इस नाम ने अमेरिकी वेबसाइट्स पर अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है। कई रिपोर्ट्स में उन्हें सुपरस्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) की नई गर्लफ्रैंड कहा जा रहा है। इन चर्चाओं के साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि 55 वर्षीय यह सिंगल अभिनेता एक बार फिर से मिंगल होने की तैयारी में हैं। एंजेलिना जॉली से तलाक लेने के बाद से ही अभिनेता के लव लाइफ की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। 'अस वीकली' ने हाल ही में उजागर किया है कि अभिनेता ने सत हरी से एक साल पहले से मिलना शुरू किया था और उनकी यह मुलाकात वक्त के साथ बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि ईऑनलाइन द्वारा जारी रिपोर्ट में ब्रैड और सत हरी के साथ होने की सभी अटकलों को गलत बताया गया था।
वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या फिर वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इसपर जारी रिपोर्टों ने फिर से अटकलों को हवा दे दी है। दरअसल सितंबर के कंजर्वेटरी ऑफ म्यूजिक एनुअल बेनेफिट एंड आर्ट ऑक्शन में दोनों को एक साथ देखा गया था।
ट्रोल्स से 'बदमाशी बंद करने' की भीख मांगने के बाद मैडोना ने वीडियो में नग्न बस्ट दिखाया
जेनिफर टिली को पसंद है सेक्स सीन्स की शूटिंग
बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को कर रहे हैं डेट
Daily Horoscope