फूलों से गुलजार वसंत महीने में चारों तरफ प्यार और उल्लास का महीना होता है। वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। यह रोम के संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। माना जाता है कि वह सामाजित कुरीतियों को दूर कर लोगों के बीच प्यार व सद्भाव का प्रचार-प्रसार करते थे, वह 269 ईस्वी में शहीद हो गए और 14 फरवरी 269 को वह फ्लेमेनिया में दफनाए गए। उनके अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन (आयरलैंड) के स्ट्रीट कामिलेट चर्च में रखे हुए हैं।
एक अन्य बिशप टर्नी को भी वैलेंटाइन का सूत्रपात करने वाला माना जाता है, जो 197 ईस्वी में सम्राट ऑरोलियन के उत्पीड़न से शहीद हो गए थे, लेकिन रोम के वेलेंटाइन की समाधि से उन्हें अलग दफनाया गया। समाज के लोगों के बीच आपसी प्यार व सद्भाव की कामना से शुरू हुआ वैलेंटाइन अब मुख्य रूप से प्रेमी जोड़ों के प्यार के त्योहार के रूप में मनाया जाने लगा है।
Health insurance plans for family vs. Individual: Which is better?
Daily Wear Diamond Earrings that Are Perfect for Workplace
इन आसान घरेलू उपायों से करें गर्दन के कालेपन काे दूर
Daily Horoscope