नई दिल्ली। अगर आप भी इस त्योहार में छा जाना चाहती हैं तो कई लेयर वाले कपड़े या स्टाइलिश कमर बेल्ट का चुनाव कर सकती हैं। डिजाइनर मालिनी राव ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिससे आप भी इन त्योहारों में खूबसूरत परिधानों को पहनकर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।
- केप्स, इनबिल्ट दुपट्टा, ट्रेल्स आदि विभिन्न लंबे लेयर के डिजाइनर परिधान स्टाइल में बदलाव ला सकते हैं। लहंगा, अनारकली और लच्छा जैसे बुनियादी और आए दिन त्योहारों में पहने जाने वाले परिधानों को डिजाइनरों ने नए आकर्षक डिजाइन में पेश किया है।
शोधकर्ताओं ने पुराने दर्द से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए किया AI का उपयोग
मोटापे और शुगर से लिवर कैंसर दोबारा होने का खतरा बढ़ जाता है: शोध
अस्पतालों में हर 14 में से एक मरीज की बीमारी गलत डायग्नोज होती है !
Daily Horoscope