न्यूयार्क। मोतियाबिंद से पीडित लोगों के लिए योग की कुछ खास मुद्राएं हानिकारक हो सकती हैं। अमेरिका के न्यूयार्क आई एंड ईयर इनफर्मेटरी ऑफ माउंट सिनाई (एनवाईई) के शोधार्थियों का दावा है कि सिर को नीचे करने की विभिन्न मुद्राएं, पुश अप्स और भारी वजन उठाने जैसी कई योग मुद्राएं मोतियाबिंद के रोगियों में आंखों पर दबाव को बढ़ाती हैं। इनमें "फेसिंग डॉग", "स्टैडिंग फॉरवर्ड बेंड", "प्लो" तथा "लेग्स अप द वॉल" योग की चार मुद्राएं इस अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण साबित रही हैं। इसके द्वारा वैज्ञानिकों को पता चला है कि मोतियाबिंद रोगी के लिए ये मुद्राएं घातक हो सकती हैं।
खून की कमी को दूर करने में रामबाण है लाल गोभी
शिल्पा शेट्टी ने तनाव को दूर करने के लिए दिए योग टिप्स
पुलकित सम्राट ने बताया, कैसे रहें फिट
Daily Horoscope