युवाओं के मुकाबले बुजुर्ग अपने पेड पार्टनर के साथ संबंध बनाते वक्त कम से
कम एहतियात बरतने का प्रयास करते हैं।
डॉक्टर क्रिस्टीन मिलरोड व पोर्टलैंड विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र के
प्रोफेसर मार्टिन मोंटो ने 60 से 84 वर्ष की उम्र के बीच के उन 208
बुजुर्गो पर यह सर्वेक्षण किया, जो पैसे देकर यौन सबंध बनाते हैं।
अध्ययन के दौरान पाया गया कि 59.2 प्रतिशत बुजुर्ग ऎसे हैं, जो हमेशा सबंध
बनाते वक्त कंडोम का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं समझते। करीब 95 प्रतिशत
बुजुर्ग हस्तमैथुन करते वक्त सुरक्षा नहीं बरतते। जबकि 91 प्रतिशत मुखमैथुन
के दौरान सुरक्षा लेना जरूरी नहीं समझते।
31.1 प्रतिशत बुजुर्गों ने बताया कि जीवन काल के दौरान वे यौन संक्रमण का
शिकार हुए, जबकि 29.2 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे अपनी पसंदीदा पेड
पार्टनर के साथ बार-बार संबंध बनाते हैं।
मिलरोड और मोंटो ने यह सलाह दी कि स्वास्थ्य सेवाओं से जु़डे लोग बुजुर्गो
में संक्रमण संबंधित बीमारी का इलाज करते वक्त उनके पार्टनर के बारे में
जरूर पूछें और उनसे सुरक्षित यौन संबंध बनाने के तरीकों के बारे में बताएं।
चिकित्सकीय एवं मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों को यह कभी भी मान कर नहीं चलना
चाहिए कि व्यक्ति बुजुर्ग है, तो वह पेड-संबंध नहीं बनाएगा।
(आईएएनएस)
रिश्ते-नातेदार से पहले काम आता है पड़ोसी, बनाए अच्छे सम्बन्ध
नीम की पत्तियों से बना फेस पैक, रामबाण इलाज है त्वचा सम्बन्धी बीमारियों का
जीवन की सम्भावित चुनौतियों के लिए तैयार करें बच्चों को
Daily Horoscope