न्यूयॉर्क। लहसुन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। इसके बावजूद बहुत से
लोग खाने के बाद आने वाली इसकी तीखी महक की वजह से इसे खाने में परहेज करते
हैं। एक अध्ययन में सामने आया है कि लहसुन वाले खाद्य पदार्थ खाने के बाद
सेब, पुदीना या सलाद पत्ता खाने से इसकी तीखी महक में कमी आती है।
ओहियो
विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि लहसुन की सांस में महक आने की
वजह इसमें मौजूद वाष्पशील तत्व होते हैं। इसमें डाएलिल डाईसल्फाइड, एलिल
मरकैप्टान, एलिल मिथाइल डाईसल्फाइड और एलिल मिथाइल सल्फाइड जैसे तत्व शामिल
हैं। यह सभी लहसुन में मौजूद होते हैं।
क्यों ज्यादा सोचना आपको थका देता है?
ऊँ के उच्चारण से दूर होती हैं बीमारियाँ, नियमित जाप से होते हैं लाभ
मानसिक तनाव के चलते बच्चे उठाते हैं गलत कदम, अवसाद में जाने से बचाएँ
Daily Horoscope