• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन 13 तरीकों से सजाएँ अपने सपनों का आशियाना

Decorate your dream home with these 13 ways - Lifestyle News in Hindi

अपने घर से अच्छा कुछ नहीं होता। आप चाहे पूरी दुनिया घूम आएँ जो सुकून और आराम आपको अपने घर में मिलेगा वह कहीं नहीं। दिन भर की उड़ान के बाद चैन की नींद आपको अपने आशियाने में ही मिलती है। घर छोटा हो या बड़ा हर आदमी उसे अपने स्टाइल और तरीके से सजाता है। अपने घर को सजाने से ज्यादा मजा किसी और चीज में नहीं मिलता, वहाँ जो सुकून मिलता है उसकी तुलना किसी भी बात से नहीं हो सकती। अक्सर हम अपने घर को सुन्दर बनाने के लिए कुछ न कुछ नये प्रयोग करते रहते हैं पर जरूरी नहीं है कि वो हर बार कामयाब भी हों। महंगाई के जमाने में जहाँ अपने सपनों का घर लेना या बनाना एक मुश्किल सपना है वहीं बने बनाये घर को मेन्टेन करना भी उतना ही मुश्किल है कि आपके यहाँ आने वाले आपके घर की तारीफ कर सकें। इसलिए आप कभी-कभी सोचते हैं कि घर को सजाने या उसे भिन्न आकार देने के लिए बहुत खर्च करने की जरुरत पड़ती है और मैं ये नहीं कर सकता या कर सकती तो इसे रहने देते हैं। जरूरी नहीं है कि आप अपने घर को महंगे-महंगे सामान से सजाएँ जबकि कम बजट में भी आप अपने घर को सजा सकते हैं और इसे एकदम नया लुक दे सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर उन घर सजाने के उन तरीकों पर जिन पर आप मामूली सा खर्च करके घर को सुन्दर बना सकते हैं। घर को सजाएं सी-शेल्स से
इन्हें एक कांच के कंटेनर में डाल कर साइड टेबल पर या कॉर्नर में रखें। इनसे लिविंग रूम सुंदर लगता ही है यहाँ तक की बैडरूम में भी रोमांटिक फील आएगी।
टायर पॉटपुराने टायर को पेंट करें और लगा दें सुंदर सा पौधा उसमें। ये क्यारी का काम भी देगा और पुराने गमलों से हटके भी लगेगा। ऐसे अपने घर को सजाएँ।
वॉलपेपर
दीवार को नया लुक देना हो तो इससे आसान ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये कई सारे रंगों, डिजाइन्स और पैटन्र्स में मिल जाते हैं और इन्हें लगाना भी बहुत आसान है।
कोनिफर कोन्स देंगे विन्टेज लुक
ये किसी भी फूलमाला वाले के यहाँ आसानी से मिल जाते हैं। आप चाहें तो इन्हें इनके असली रूप में ही इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सिल्वर पेंट और सिल्वर डस्ट से कलर करके भी अपने घर को सजा सकते हैं।
सजाएं हैंगिंग पौधों से
आप छोटे-छोटे पौधों को बोतल में डालकर लटका दें। चाहें तो बोतल को नेट के कपड़े से कवर कर दें, रिबन से सजा दें या फिर कलर कर दें, हर तरह से अच्छा लगेगा। इसे आप अंदर और बाहर दोनों जगह लगा सकती हैं।
सजाएं घर को बर्डहाउस से
इसे बनाना है बहुत आसान और क्योंकि ये कईं रंगों में भी हो सकते हैं तो आपके बगीचे को भी बहुत सुन्दर लुक देंगे। घर को सजाने के साथ पक्षियों की चहचहाहट भी मन को खुश कर देगी।
गार्डन पोंड
अगर आपके गार्डन में पोंड है तो उसे भी नया लुक दीजिए। उसके आस-पास पत्थर जोडक़र उसकी बाउंड्री वॉल बनाएं। बीच-बीच में अलग रंगों के फूल लगा दीजिए। यहाँ बैठकर मूड चिल करने का मजा ही आ जाएगा।
घर को सजाने का नया तरीका बेड बैक
आपके वुडेन बैड की बैक डिटेचेबल होती है। इसलिए आप चाहें तो पुरानी को हटाकर नई लगा दें जिसका रंग आपके बैड से मिलता-जुलता हो। इससे आपको बैड के पुराने लुक से आजादी भी मिल जाएगी।
दीवार को दें नया लुक
पावरफुल शब्दों से अब बोरिंग दीवार को नया लुक दें। किसी प्लेन वॉल पर बोल्ड रंगों से एक अच्छा सा अपना पसंदीदा कोट लिखें। ये आपको किसी भी दिन मूड रिफ्रेश करने में मदद करेगा।
बाथरूम भी हो आर्गनाइज्ड
अपने बाथरूम में एक स्टील का रैक लगाकर आप ना सिर्फ उसे नया लुक देंगे बल्कि आपके तौलिए और कपड़े भी आर्गनाइज्ड रहेंगे।
वुडेन फ्रेम से सजाएं घर को
अपनी काम करने वाली टेबल को अलग लुक देने के लिए उसके पीछे लगाएं एक वुडन फ्रेम। इस पर अपनी फोटो लगाएं या वास सजाएं।
घर को सजाने में सुक्कुलेंट्स डाले नई जान
सुक्कुलेंट्स प्लांट्स आपके बगीचे के साथ कॉरीडोर या लॉबी को भी नया लुक दे सकते हैं। ये बहुत कम जगह लेते हैं और आसपास की जगह भी साफ रहती है। साथ ही इनको ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है। इन्हें पॉट्स में लगाकर मार्बल्स, स्टोन्स से कवर कर दें। बोरिंग पॉट भी कलर फुल हो जाएगा।
पुरानी चीजों से दें घर को नया लुक
अक्सर घरों में कुछ पुराने कन्टेनर्स जैसे मग्स, वाटरिंग कैन्स, पैक्ड खाने के डब्बे, आदि मिल जाते हैं। अब इन्हें फेंकने की बजाए पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल करें और अपने घर को सजाएं। इससे आपके गार्डन को हटके लुक मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Decorate your dream home with these 13 ways
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: decorate your dream home with these 13 ways
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved