अगर आप अपनी व्यस्त जीवनचर्या में से हर रोज व्यायाम के लिए केवल 20 मिनट
निकाल लें तो इससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली तो बेहतर होगी ही, गठिया और
फिब्रोम्यल्गिा (मांस पेशियों का तेज दर्द) जैसे रोगों से भी दूर रहने में
आपको मदद मिलेगी।
सैन डिएगो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसी) के वैज्ञानिकों ने
पाया है कि सीमित और संतुलित मात्रा में व्यायाम सूजन रोकने में मददगार हो
सकता है।
यूसी से संबद्ध सूजी होंग के अनुसार, "हमारे अध्ययन से
पता चला है कि ट्रेडमिल पर हल्के व्यायाम से टीएनएफ का उत्पादन करने वाली
उत्तेजित प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या पांच प्रतिशत तक घट जाती है।"
पुलकित सम्राट ने बताया, कैसे रहें फिट
कोविड से पहले की अपनी बॉडी में वापस आ गई हूं : तमन्ना भाटिया
How to Select Medical Insurance for my Parents?
Daily Horoscope