बीजिंग। एक शोध में पता चला है कि जो पुरूष तनावग्रस्त रहते हैं उनकी संतानों को मधुमेह होने की संभावना रहती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि तनाव हार्मोन शुक्राणुओं में ऎसा परिवर्तन करते हैं, जिससे संतान में उच्च रक्त शर्करा की वृद्धि होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरूष के अनुवांशिक कोड के अलावा भी कई कारक उसकी पीढी में स्थानांतरण होते हैं। हालांकि पिता के तनाव हार्मोन को अवरूद्ध कर इन परिवर्तनों को रोका जा सकता है।
Health insurance plans for family vs. Individual: Which is better?
सिर्फ खाने के काम नहीं आती लौकी, स्किन की व्याधियों को दूर करता है इसका रस
एक ही तरीके से बनाई घीया की सब्जी से हो गए बोर, अब बनाइए इसके कोफ़्ते
Daily Horoscope