लॉस एंजेलिस। अमेरिकी गायिका निकोल शेर्जिंगर अपने घर (हवाई) से दूर हैं और
ऐसे में उन्हें घर की याद सता रही है। हालांकि काम में व्यस्त रहकर वह इन
भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। निकोल अमेरिका के हवाई की रहने
वाली हैं और इस समय वह इंग्लैंड में हैं।
निकोल ने ‘मिरर डॉट को डॉट
यूके’ से कहा, ‘‘मुझे घर की याद आ रही है, हालांकि इंग्लैंड मुझे काफी
व्यस्त रखे हुए है और मुझे यहां के आश्चर्यजनक रेस्तरां पसंद हैं। लेकिन
मुझे अपना आईलैंड याद आ रहा है।
56 वर्ष, 200 फिल्में, अब मिला आॅस्कर
'स्पाइडर मैन' फेम टॉम हॉलैंड और जेंडाया पहुंचे मुंबई, एनएमएसीसी में लेंगे हिस्सा
एड शीरन को रियलिटी टीवी शो में आने में कोई दिक्कत नहीं होगी
सिटाडेल का नया ट्रेलर जारी, प्रभावी नजर आई प्रियंका चोपड़ा
Daily Horoscope