लॉस एंजिलिस। गायिका सेलेना गोमेज को अमेरिकी म्यूजिक अवार्ड (एएमए) में
फेवरेट पॉप/रॉक गायिका का पुरस्कार मिला है। इसमें मौके पर उन्होंने कहा कि
अब उन्हें किसी मान्यता की जरूरत नहीं है।
वेराइटी डॉट कॉम की
रिपोर्ट के मुताबिक, गोमेज ने समारोह में दिए गए अपने संबोधन में एएमए में
दी गई अपनी प्रस्तुति ‘द हर्ट वान्ट्स व्हाट इस व्हान्ट’ की याद दिलाते हुए
कहा, ‘‘2014 में इस स्टेज पर वास्तव में मैं पहली बार आपके साथ 100 फीसदी
ईमानदार थी।’’
भारतीय संस्कृति से लगा हॉलीवुड सेलिब्रिटीज का दिल
'स्पाइडर मैन' फेम टॉम हॉलैंड और जेंडाया पहुंचे मुंबई, एनएमएसीसी में लेंगे हिस्सा
एड शीरन को रियलिटी टीवी शो में आने में कोई दिक्कत नहीं होगी
सिटाडेल का नया ट्रेलर जारी, प्रभावी नजर आई प्रियंका चोपड़ा
Daily Horoscope