जोली (41) मालिबू में एक किराए के मैंशन में अपने बच्चों मैडोक्स (15), पैक्स (13), जाहरा (11), शिलोह (10) और आठ वर्षीय जुड़वा बच्चों नॉक्स और विवियेन के साथ रहती हैं।
इन बच्चों की कस्टडी को लेकर जोली का पिट (52) के साथ कानूनी मामला चल रहा है।
जोली ने हल न हो सकने वाले मतभेदों के आधार पर पिट से तलाक की अर्जी दी है और बच्चों को अपने संरक्षण में देने की गुहार अदालत में लगाई हुई है।
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope