लॉस एंजेलिस। गायिका मैडोना ने लैंगिक भेदभाव को लेकर हॉलीवुड की कड़ी
आलोचना की है। गायिका ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में ‘बिलबोड्र्स वूमन इन
म्यूजिक 2016’ पुरस्कार ग्रहण करने के बाद अपने भाषण में कहा, ‘मैं आपके
सामने एक पायदान के रूप में खड़ी हूं, मेरा मतलब है महिला कलाकार के रूप
में। जबर्दस्त लैंगिक भेदभाव, स्त्री द्वेष और निरंतर शोषण के दौर में 34
साल तक अपने करियर को जारी रखने की क्षमता के लिए मुझे सम्मानित करने पर
आपका धन्यवाद।’
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘अगर आप एक लडक़ी
हैं, तो आपको इस खेल में शामिल होना होगा। आपको खूबसूरत और सेक्सी होने की
इजाजत है। लेकिन आम अवधारणा से अलग विचार न रखें।’
-> ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’
मेगन और हैरी ओपरा विन्फ्रे संग शाही परिवार में तनाव पर करेंगे बात
लोगों के दयालु स्वभाव के प्रति आकर्षित होती हैं जेंडैया
केट लॉलर को सबसे मुश्किल काम लगा 'मां' बनना
Daily Horoscope