लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी कलाकार क्लोई कर्दशियां ने अपनी बहन कर्टनी
कर्दशियां को दस्ताने पहनकर कसरत करने की सलाह दी है। कर्टनी के मुताबिक,
‘‘हाल ही में मैं और क्लोई बॉक्सिंग कर रहे थे। हमने बस शुरू ही किया था।
वह पहले भी बॉक्सिंग करती रही है, इसलिए वह इसमें अच्छी हैं। हमेशा अपने
शरीर को एक ही काम करने की लत लगाने की बजाय कुछ अलग करना अच्छा है। क्लोई
ने मेरे हाथों की सुरक्षा के लिए मुझसे दस्ताने पहनकर कसरत करने के लिए
कहा। जब भी हम वजन उठाने वाली कसरत करते हैं तो दस्ताने पहन लेते हैं। मैं
उन्हें (दस्ताने) अपने बैग में रखती हूं।’’
भारतीय संस्कृति से लगा हॉलीवुड सेलिब्रिटीज का दिल
लेडी गागा को पसंद है ऐसे पुरुष
जेम्स बॉन्ड को रिइंवेंट किया जा रहा है, 2 साल बाद नई फिल्म
ट्रैविस बार्कर पैंक्रियाटाइटिस की वजह से अस्पताल में भर्ती
'फिफ्टी शेड्स' फिल्मों को लेकर स्टार डकोटा जॉनसन ने किया नया खुलासा
Daily Horoscope