लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री जेसिका चेस्टेन अपनी दादी के लिए किसी खास शख्स की
तलाश में जुटी हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, 39
वर्षीय चेस्टेन जब पहली बार यहां आईं तो अपनी दादी मर्लिन के साथ रहीं और
उन्हें अपनी सबसे अच्छी सहेली बताया। उन्होंने एक डेटिंग वेबासाइट पर दादी
के प्यार की तलाश के लिए प्रोफाइल भी बनाया है।
चेस्टेन ने टीवी शो
‘द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन’ में कहा, ‘‘मेरी दादी दुनिया में मेरे
सबसे अच्छे दोस्तों में से हैं, इसलिए मैंने सोचा, हम लॉस एंजेलिस रहने जा
रहे हैं, हम साथ में घूमेंगे, मौज-मस्ती करेंगे और यह अच्छा होगा कि मेरी
दादी की मदद करने के लिए कोई उनके साथ रहे।’’
यह भी पढ़े : भारतीय संस्कृति से लगा हॉलीवुड सेलिब्रिटीज का दिल
यह भी पढ़े : रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
'अपलोड सीजन 3' का ट्रेलर जारी, वास्तविक जीवन जीने की कोशिश करता दिखा एआई जनरेट नाथन
उम्र से छोटी दिखने की तारीफों से हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे को होती है चिढ़
Daily Horoscope